Search
Close this search box.
sanskritiias

महिला के बैग से लाखों के सोने-चांदी के जेवर-नगदी पार शादी समारोह-BBG NEWS

महिला के बैग से लाखों के सोने-चांदी के जेवर-नगदी पार-

शादी समारो से दतिया से घर बबीना जा रही थी महिला-

टैक्सी सवार अज्ञात महिला पर लगाए आरोप-

पीड़िता बोली, , चौकी-थाना घुमा रही पुलिस, एसएसपी से करेंगे शिकायत-

झांसी (बबीना)-बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-ललितपुर हाइवे पर सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी समारोह से घर वापस जा रही टैक्सी सवार एक महिला के बैग से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपए की नगदी भरा पर्स पार हो गया। उसने एक अज्ञात महिला पर माल लेकर सिटी बस से फरार होने का आरोप लगाया है। बताया कि पुलिस भी चौकी-थाना घुमा रही है।

कस्बा बबीना के जल निगम तिराहा निवासी राधा यादव पत्नी सुभाष रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने दतिया (मप्र) गई थी। सोमवार वह वापस घर जा रही थी। झांसी जेल चौराहा से एक टैक्सी में सवार हुई। कुछ दूरी पर चलने के बाद उसने एक अन्य महिला भी उसमें सवार हो गई। रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास चालक सीएनजी भरवाने के लिए रुका। तभी उसके पास बैठी अज्ञात महिला उतरी और सिटी बस में सवार होकर झांसी की तरफ चली गई। जैसे ही राधा ने बैग टटोला तो उसके होश उड़ गए। बैग में रखा जेवरात नगदी भरा पर्स गायब था। जिससे आसपास खलबली मच गई। उसने आरोप लगाया कि बगल में बैठी अज्ञात महिला पर्स लेकर चली गई है। उसमें चांदी के पायल, दो जोड़ी चांदी की छोटी पायलें, एक अंगूठी, सोने की झुमकी, सोने की टोडी, चैन, बाली सहित नौ हजार रुपए नगर रखे थे जो पार हो गए हैं। वह बिजौली चौकी पहुंची। उसने आरोप लगाया कि वहां से उसे बीएचईएल भेजा गया । शिकायती पत्र थाने में भी भेजा है। बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो एसएसपी से गुहार लगाई जाएगी। मामले में बिजौली चौकी प्रभारी विनीत कुमार की मानें तो उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। फिर भी जांच की जाएगी।पीड़ित ने आरोप लगाया कि चालक से पीछा करने को कहा गया तो उसमें सवार अन्य आठ लोगों ने उसे घेर लिया वह बिजौली चौकी पहुंची तो वहां से उसे बीएचईएल चौकी भेजा गया। लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें