प्रदीप जैन के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार,पूर्व विधायक ने रक्सा में किया तूफानी जनसंपर्क
बबीना(झांसी)आज पूर्व विधायक सतीश जतारिया के नेतृत्व में ग्राम रक्सा मै इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के लिए उनकी पुत्री सौम्या जैन, , समेत अन्य कार्यकर्त्ता ने घर घर जाकर वोट मांगे।इस मौके पर पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा देश में युवा बेरोजगार है,किसान को उसकी उपज की उचित कीमत नही मिल रही,महंगाई आसमान छू रही हे और अब तो भाजपा संविधान को खत्म करने पर उतारू हे और इंडिया गठबंधन,मजदूर,किसान,
नौजवान के हक की लड़ाई लड़ रहा हे और इसलिए आप सभी से निवेदन हे की प्रदीप जैन को अपना मत एवम समर्थन दे।उनकी पुत्री सौम्या जैन ने कहा की उनके पिता हमेशा जनता के लिय समर्पित रहते ।इस मौके पर
सपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव, राजू अहिरवार, सोबरन पाल, मनोज वर्मा, विशाल कोरी, सुरेंद्र कुशवाह, महेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह परमार,नीटू कुशवाह,संदीप अहिरवार, रमेश खंगार, चिंटू माते, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।