ट्रांसफार्मर को सुधारते समय लगा विधुत कर्मी को करेंट, उपचार के दौरान मौत
बरुआसागर (झाँसी)-विधुत विभाग में संविदा पर लगे कर्मचारी की कार्य करते समय अचानक करेंट लगने से घायल कर्मचारी की उपचार के दौरान मृत्यु होने से विधुत विभाग एवं परिवार में कोहराम मच गया।
वही परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधुत विभाग बरुआसागर में विगत कई बर्षो से संविदा कर्मचारी के पद पर ग्राम हरपुरा निवासी महेंद्र कुशवाहा पुत्र मानिक लाल कुशवाहा उम्र लगभग 35 वर्ष कार्य कर रहा था।
वह गत 7 अप्रैल की रात्रि को खराब हुये ट्रांसफार्मर को सुधारने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसको करेंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको आनन फानन में विधुत विभाग ने मेडिकल कॉलेज झाँसी में उपचार के लिये भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालात में सुधार नही होने पर परिवारीजन इलाज के लिये ग्वालियर ले गये । यहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
विधुत कर्मचारी की आकस्मिक मौत होने से उसका परिवार पत्नी सहित दो पुत्र आदि बेसहारा हो गये।
उक्त मामले में जहां परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है । वहीं विद्युत विभाग द्वारा विधित कार्रवाई के साथ आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है ।