किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिला
झाँसी | जिला बचत कार्यालय में जिला बचत अधिकारी अरविंद गौर द्वारा जनपद के अभिकर्ताओं को निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अनुज शुक्ला, भगवानदास, शैलेन्द्र, धर्मेन्द्र जैन, सचिव उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ, गोल्डी श्रीवास्तव सदस्य राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ जिला कार्यकारणी झांसी, श्री प्रतिपाल सिंह भुसारी, अनिल दुबे, रावेन्द्र कोष्टा, अखलेश खरे,श्रीमती नीलम अग्रवाल, श्रीमती नीतू जातरिया, ममता खरे, श्रीमती राधा अग्रवाल उपसचिव राष्ट्रिय बचत अभिकर्ता संघ जिला कार्यकारणी झांसी के अलावा अन्य बहुत सारे अभिकर्ताओं ने मतदान करने तथा समाज के अन्य सदस्यों के द्वारा मतदान कराने की शपथ ली गई।
