sanskritiias

मृतक की पत्नी ने साजिश के तहत ग्राम के ही पांच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप-BBG NEWS

मृतक की पत्नी ने साजिश के तहत ग्राम के ही पांच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

गरौठा(झांसी)-कोतवाली अंतर्गत ग्राम पसौरा निवासिनी अर्चना देवी पत्नी कल्याण अहिरवार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 2 फरवरी 2024 को मेरे घर आकर मेरे पति कल्याण उम्र लगभग 27 वर्ष को ग्राम के ही निवासी जगदीश व घनश्याम अपने साथ मोटरसाइकिल से लिबा ले गए जब शाम तक मेरे पति घर नहीं लोटे तो मेरे पति के बड़े भाई हरगोविंद ने कल्याण को फोन लगाया तो राघवेंद्र ने फोन उठाया और राघवेंद्र ने कहा हम लोग सुबह तक घर वापस आ जाएंगे।

12 फरवरी को राघवेंद्र घनश्याम रामपाल मनोहर रघुराज निवासी पसौरा ने मेरे पति की जमकर मारपीट की और मेरे पति को मरणासन्न स्थिति में रात्रि 11:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर छोड़कर चले गए।

जब हम लोगों को इसकी जानकारी हुई तब हम ने परिवार जनों के साथ अपने पति की गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया वहां भी हालत में कोई सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मेरे पति की दिनांक 24 अप्रैल 2024 को ग्वालियर में इलाज करते समय मौत हो गयी।

प्रार्थीया ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

वही मृतक युवक का पोस्टमार्टम एवं पंचायत नामा ग्वालियर में ही किया गया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

digitalconvey




यह भी पढ़ें