भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को-
झांसी-जैन धर्म के 24 वें तींर्थकर भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को झांसी नगर में धूमधाम से मनायी जायेगी।
कार्यक्रम की आयोजक संस्था श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति झांसी के महामंत्री कमल जैन ने बताया कि प्रात:काल 5 बजे कटरा जैन मंदिर से एक प्रभातफेरी शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली जायेगी जिसमें भगवान महावीर स्वामी जन्मोत्सव के मंगल बधाई गीत गाते हुये श्रद्वालुजन अपनी श्रद्वा का प्रदर्शन करेेंगे। तत्पश्चात करगुवां जैन मंदिर से प्रात:काल 6:45 बजे एक पालकी विमान यात्रा निकाली जायेगी।
पंचायत महामंत्री कमल जैन ने बताया कि भगवान श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महामहोत्सव का मुख्य आकर्षण प्रात:काल 8:30 बजे गाँधी रोड जैन मंदिर से निकाली जाने वाली भव्य विशाल शोभाशात्रा होगी, जिसमें भगवान जिनेन्द्र देव का विशाल रथ, बग्गी, बैंड, घोड़ा इत्यादि होंगे।
यह भव्य शोभायात्रा प्रात:काल 10:00 बजे शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुयी खण्डेराव गैट बाहर स्थित गाँधी भवन पहुँचेगी जहाँ पर भगवान जिनेेन्द्र देव का महामस्तिकाभिषेक कार्यक्रम होगा। रंगबिरंगे परिधानो से श्रद्वालु भक्ति में सराबोर होकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक की ख्ुाशिया मनायेंगे।
इस पुनीत अवसर पर सभी मंदिरो में भगवान को पालना झुलाया जायेगा तथा मंदिरो के सुंदर सजावट की गयी है।
