Search
Close this search box.
sanskritiias

झांसी: ग्वालियर-बरौनी, झांसी-पुणे के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन-BBG NEWS

झांसी-गर्मी की छुट्टी बिताने महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार जाने वालों के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इनमें वालसाड-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से, पुणे-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से, ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से और प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को वालसाड-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 1 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, 18 अप्रैल को गोरखपुर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। 20 अप्रैल को पुणे-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस पुणे से चलकर बुधवार रात 2.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 21 अप्रैल को गोरखपुर से चलेगी। 21 अप्रैल से प्रत्येक रविवार और बुधवार को ग्वालियर से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी ग्वालियर से सुबह 7:10 बजे चलकर 8:55 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, बरौनी से इसका संचालन 22 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को किया जाएगा। यह गाड़ी अगले दिन सुबह 7:25 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। 20 अप्रैल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी झांसी से दोपहर 12:50 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, वासपी में पुणे से यह गाड़ी 21 अप्रैल को शाम 4 बजे चलेगी, जो अगले दिन दोपहर 1 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, 28 अप्रैल से प्रत्येक रविवार और बुधवार को प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी रात 10:53 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। वहीं, 29 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन दोपहर 3:50 बजे प्रस्थान करेगी और रात 12:50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें