Search
Close this search box.
sanskritiias

बेटी को अभद्रता से बचाने वाले पिता की मौत, भड़के परिजनों ने डीएम आवास के बाहर किया प्रदर्शन-BBG NEWS

ललितपुर(सौजना)- दस अप्रैल को थाना सौजना के एक गांव में बेटी को अभद्रता से बचाने में घायल हुए पिता की सोमवार शाम झांसी के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। भड़के परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर शव लेकर डीएम आवास के बाहर एकत्र हो गए।परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आखिरकार सीओ सदर के आश्वासन पर परिजन माने और अंतिम संस्कार को राजी हो गए। गांव में देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

थाना सौजना के एक गांव में 10 अप्रैल की दोपहर किशोरी खेत पर माता-पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी। आरोप है कि तभी गांव के कुछ लोगोंं ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसकी पिटाई करने लगे। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर पिता और माता उसे बचाने के लिए दौड़े। इस पर आरोपियों ने दोनों पर -डंडा, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। इससे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया था। यहां से पिता को मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर कर दिया था। सोमवार को इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। मृतक चार भाई में दूसरे नंबर का था। उसके एक पुत्र व एक पुत्री है। वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करता था।

मामले में दो महिलाओं सहित 11 पर दर्ज हुआ था केस

मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित 11 पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हरचरन, पर्वत, संतोष, नरेंद्र, राकेश, अरविंद, जानकी, उर्मिला, रामा, राजेंद्र, नीरज पर केस दर्ज किया गया था। घायल पिता की इलाज के दौरान झांसी में मौत हो गई। परिजन कार्रवाई को लेकर डीएम आवास के बाहर एकत्रित हुए थे। उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया गया। इसके बाद वह शव का अंतिम संस्कार पर राजी हो गए। 

अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी सदर

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें