sanskritiias

ढाई लाख कीमत के नकली नोट सहित चार गिरफ्तार , जाली नोट छापने के उपकरण बरामद- BBG NEWS

ढाई लाख कीमत के नकली नोट सहित चार गिरफ्तार , जाली नोट छापने के उपकरण बरामद-

झांसी- लोकसभा चुनाव के पूर्व खपाने के लिए लाई जा रही ढाई लाख रुपए की नकली नोटों की करंसी सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से थाना सीपरी बाजार पुलिस, स्वाट टीम ने नकली नोट ओर जाली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए है। पकड़े गए युवकों में तीन युवक छात्र है। बताया जा रहा है कि यह

नकली नोट खुद छापते थे और यह लोग लोकसभा चुनाव में इन नोटों को खपाने की फिराक में थे। नकली करंसी पकड़े जाने की सूचना पर एटीएस सहित कई एजेंसियां थाना पहुंची और युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए है। पकड़े गए युवकों ने बताया कि यह लोग खुद नकली नोट छाप कर चलाते थे और अपने एजेंटों को भी देते थे। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के

तहत देर रात सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट टीम बूढ़ा पुल पर चेकिंग कर रहे तभी चार युवक संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हे रोककर उनकी तलाशी ली गई तो बैग से ढाई लाख रुपए की करंसी बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए युवकों चला की यह करंसी नकली है। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला भिण्ड लहार वार्ड नंबर 14 निवासी पंकज कुमार मल्होत्रा उम्र 24 वर्ष जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बीटेक कर रहा है, आशीष उर्फ आशिक जाटव उम्र बीस वर्ष, मध्यप्रदेश के जिला दतिया भांडेर निवासी मनीष जाटव उम्र तीस वर्ष, ओर चौथे ने अपना नाम कमलकांत शिवहरे बताया। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से जारी नोट ढाई लाख बरामद कर लिए है। अभी इनसे एटीएस सहित कई टीमें पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह लोग लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए नकली नोट छाप कर बाजार में चलाने आए थे। इनके कब्जे से प्रिंटर, केंची स्कूटी गाड़ी जो घटना में प्रयुक्त करते थे उसे बरामद कर लिया गया है। बरामद किए गए जाली नोटों में पांच पांच सौ के नोटों की पांच गद्दी और ए फॉर साइज के कागज, टेप, कैंची, आदि नोट बनाने के उपकरण बरामद किए है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

प्र०नि० जितेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिह तक्खर, उ०नि० नितीश कुमार, उ0नि0 अनुज कुमार, उ०नि० अकित पंवार, उ०नि० अमित तोमर, का0 सतपाल,का0 विपिन कुमार,

का0 कुलदीप सिंह पाल, है०का0 सदानन्द यादव, है० का0 शैलेन्द्र चौहान, का0 हर्षित चौहान, का0 रजत कुमार, का0 कपिल सिंह, का0 धारा सिह मौजूद रहे

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें