झंकार आल इंडिया नेशनल डांस प्रतियोगिता एंड फ़ेस्टिवल सीजन का हुआ आयोजन
झांसी-शगुफ्ता कथक नृत्य कला समिति के तत्वावधान में स्थानीय होटल प्रकाश रिजेंसी झंकार आल इंडिया नेशनल डांस प्रतियोगिता एंड फ़ेस्टिवल सीजन का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन शगुफ्ता खान ने किया । फेस्टिवल परफॉर्मेंस में भिन्न भिन्न शहरो से प्रतिभागियों ने भाग लिया. फेस्टिवल में ओड़ीसा, मुम्बई, राजस्थान, पंजाब, उज्जैन, इंदौर, झाँसी, दिल्ली , ग्वालियर आदि शहरों के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया. जिसमे सभी प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया । कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में ग्वालियर की सौम्या मिश्रा रही. वही शगुफ्ता की टीम में शिवांगी ओझा , निधि झा, तरुणा अरोरा, ज्योति पाल, एंकरिंग तंज़ील खान ने की ।