Search
Close this search box.
sanskritiias

उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरीघाट में समस्याओं का अंबार-BBG NEWS

झांसी(मऊरानीपुर)- उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरीघाट में समस्याओं का अंबार।ग्राम पंचायत देवरीघाट स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव, पेयजल संकट, चार दीवारी छतिग्रहत आदि तमाम समस्याएं व्याप्त है। वहीं ग्राम पंचायत बसरिया के प्राथमिक विद्यालय में लाइट का संकट छाया हुआ है जबकि आगामी माह की बीस मई को लोकसभा का मतदान इसी जगह पर होने से बूथ बनाया गया है। विकास खंड मऊरानीपुर एवं शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत बच्चों, रसोईयों तथा शिक्षकों को महीनों से पेयजल की गंभीर समस्या के अलावा साफ सफाई के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। संबंधित जिम्मेदार विभागों को अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रामकुमार निरंजन का कहना है कि उपरोक्त समस्याओं के बारे में सचिव, प्रधान, सफाई कर्मचारी के अलावा संबंधित शिक्षा विभाग को पत्राचार करने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इतना ही नहीं पेयजल की आठ महीने से आपूर्ति ठप्प पड़ी होने से विधालय परिवार के अलावा छात्र, छात्राओं , रसोइया की परेशानी को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। वही सफाई कर्मचारी तो स्कूल में सफाई के लिए आता नही है जिससे शौचालयों, परिसर के अंदर बाहर चारों तरफ कुडा करकट फेला पड़ा हुआ है।

 

झांसी(मऊरानीपुर)-झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोकसभा चुनाव के चलते वाहनों की जा रही चेकिंग। लोकसभा चुनाव तथा आचार संहिता के चलते झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत देवरीघाट के पास फोरलेन पर से निकलने वाले वाहनों की संघन जांच पड़ताल के साथ शनिवार से चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सीमा से निकलने वाले संदीध दो, चार वाहनों के अलावा बसों, टकों की जांच की जा रही है। जांच टीम में जेई महेशचंद्र, उप निरीक्षक अंकित पवार , हेड कांस्टेबल शशि भूषण, विकाश सिंह, महिला सिपाही आरती मौर्या, हरगोविंद सिंह परिहार कैमरा मैन, हरेंद्र साहू , सुरेन्द्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें