Search
Close this search box.
sanskritiias

22 अप्रैल से 4 मई तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-BBG NEWS

22 अप्रैल से 4 मई तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा पखवाड़-

बबीना(झांसी)-भारत सरकार के आदेश अनुसार बबीना टोल प्लाजा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 22 अप्रैल 2024 से लेकर 4 मई 2024 तक चलेगा मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर झाँसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह आमजन व सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियां बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। प्रबंधक ने लोगों से अपील की कि वाहनों का संचालन करते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें, वाहनों को चलाते समय गति को नियंत्रित एवं सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन, आपके एक प्रयास से आप और आपके परिवार को सुरक्षित करने में एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकता है। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। बबीना टोल प्लाजा पर नियमित रूप से आम जनमानस को यह संदेश दिया जाएगा की सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें इस कार्यक्रम में प्रबंधक विजय कौशिक, मैनेजर आकाश कुमार, कृष्णा, अरुण, हर्षित, भूपेंद्र, सुनील, लाखन, बुद्धिमान,जीतेन्द्र,आदि कर्मचारि मौजूद रहे.

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें