Search
Close this search box.
sanskritiias

खाकी और खादी पत्रकारों का उत्पीड़न रोके नहीं तो ठीक नहीं होगा – BBG NEWS

खाकी और खादी पत्रकारों का उत्पीड़न रोके नहीं तो ठीक नहीं होगा – 

जालौन ,ललितपुर , झांसी के पत्रकारों की आपात कालीन बैठक आयोजित

झांसी। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक होटल में जालौन ,ललितपुर , झांसी के पत्रकारों के तत्वाधान में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने झांसी मंडल के पत्रकारों के उत्पीड़न को गंभीरता से लेते हुए कहा खाकी और खादी के लोग पत्रकारों के उत्पीड़न को गंभीरता से लें वरना उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी श्री कुशवाहा ने एसोसिएशन के 25 वे स्थापना दिवस को हर्षो उल्लास के साथ आयोजित किए जाने के लिए झांसी मुख्यालय पर 1 जून को भव्य आयोजन11 बजे से किए जाने के लिए एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं झांसी मंडल के संयोजक ज्ञानेश्वर कुशवाहा एवं एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं झांसी मंडल के प्रभारी बालेंद्र गुप्ता तथा प्रांतीय सदस्य दीपक त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष रामकृष्ण अकेला आदि के साथ रूपरेखा तय की गई।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन झांसी मंडल की अध्यक्षता करते हुए ज्ञानेश्वर कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव ने झांसी जालौन ललितपुर के जिला अध्यक्षों को 20 मई तक जिला इकाई गठित करने के निर्देश दिए हैं श्री गुप्ता ने सभी जिला अध्यक्षों एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी को अवगत कराया है कि वह झांसी पहुंचकर अपना परिचय पत्र प्राप्त कर ले उपरोक्त अवसर पर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव एवं झांसी मंडल के प्रभारी बालेंद्र गुप्ता ने सभी जिला अध्यक्षों से अपने-अपने जनपद से लगभग 25-25 पत्रकारों को 1 जून को एसोसिएशन के 25 वे स्थापना दिवस पर झांसी मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस एवं जनरलिस्ट सम्मान समारोह में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं श्री गुप्ता ने स्पष्ट कहा जो पदाधिकारी एसोसिएशन के स्थापना दिवस में झांसी नहीं पहुंचेगा और 20 मई तक जिला इकाई नहीं गठित करके देगा ऐसे सभी पदाधिकारी को राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष को सूचित कर उनके स्थान पर नए पदाधिकारी का चयन किया जाएगा। झांसी मंडल के सभी पदाधिकारी को एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने आईडी कार्ड वितरण किया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें