Search
Close this search box.
sanskritiias

AIBE 18 Result 2024 Declared: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 18वीं एआईबीई का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

AIBE 18 Result 2024 Declared: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने 18वीं बार परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 18 या XVIII 2024) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexnation.com या barcouncilofindia.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट लिंक दोनों वेबसाइटों पर दिया गया है, और उम्मीदवार पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bci.register.smartexams.in/home के जरिए भी AIBE 18 Result 2024 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. काउंसिल ने अपने रिजल्ट नोटिस में बताया कि एआईबीई 18 में पूछे गए सात प्रश्नों को वापस ले लिया गया है और रिजल्ट 100 के बजाय 93 प्रश्नों के आधार पर तैयार किया गया है. इसके अलावा, इसने बताया कि उत्तीर्ण अंक की गणना 93 अंकों में से 45 प्रतिशत के रूप में की जाती है, जो सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45 के बजाय 42 तक होती है.

इसी तरह, एससी, एसटी और विकलांग कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स की गणना 93 के 40 प्रतिशत के रूप में की गई है, तो 37 मार्क्स होता है. BCI की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “जिन उम्मीदवारों ने नामांकन सर्टिफिकेट के बजाय अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए हैं, उनके रिजल्ट रोक दिए गए हैं. उन उम्मीदवारों को 10 अप्रैल, 2024 से पहले अपना नामांकन सर्टिफिकेट ईमेल पते bci.helpdesk@smartexams.in पर भेजना होगा. ऐसे उम्मीदवारों के रिजल्ट 15 अप्रैल, 2024 तक जारी किए जाएंगे.”

रिजल्टों से पहले BCI ने 21 मार्च, 2024 को एआईबीई 18वीं की फाइनल आंसर की जारी की गई थी. परिषद की 18वीं बार परीक्षा 10 दिसंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर की 12 दिसंबर, 2023 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने के लिए 13 से 20 दिसंबर के बीच एक विंडो दी गई थी. अखिल भारतीय बार परीक्षा एक सर्टिफिकेट परीक्षा है, जो लॉ ग्रेजुएटों को भारत के अदालत में प्रैक्टिस करने में सक्षम बनाती है.

AIBE 18 Result 2024 ऐसे करें चेक
AIBE 18 की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexnation.com पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका AIBE 18 Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
AIBE 18 Result 2024 चेक करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
2 लाख से अधिक की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो NHAI में तुरंत करें आवेदन
दिल्ली सरकार में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 10वीं पास करें आवेदन, 92000 पाएं यहां सैलरी

Tags: Bar Council, Bar council of india, Entrance exams

Source link

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें