sanskritiias

लेखपाल प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज-BBG NEWS

लेखपाल प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज –

टहरौली(झांसी)– उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद टहरौली पुलिस ने पीडत किसान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

ग्राम भडोकर निवासी किसान नवल किशोर ने बीते शुक्रवार को थाने में शिकायती पत्र देकर तहसील में पदस्थ हल्का लेखपाल पर खसरा बनवाने के एवज में पांच हजार रुपए मांगने और रूपए न देने पर लेखपाल व उसके साथी पर तहसील के बाहर गाली-गलौज कर अभद्रता करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी जिसका वीडियो भी शोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

तत्काल मुकदमा न लिखने से भडके भाजपा एमएलसी प्रतिनिधि रमा आरपी निरंजन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पटेल समाज के लोगों ने तहसील पहुंचकर कर भाजपा एवं प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए मामले से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को देकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कडी कार्यवाही की मांग की थी।

कुछ पोर्टल पत्रकारों द्वारा आरोपी लेखपालों को ब्राह्मण जाति का होने के कारण जनेऊ गठबंधन की बात करते हुए भाजपा एवं स्थानीय सांसद का संरक्षण होने का आरोप भी लगाया गया था मामला संज्ञान में आने पर भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज तुरंत कडी कार्यवाही के लिए कहा गया था जिसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने तहसीलदार को जांच अधिकारी नियुक्त कर दोषियों को एक हफ्ते में जबाब देने का नोटिस जारी कर थाने में आरोपी लेखपाल के खिलाफ धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें