नदी में मिली अज्ञात युवक की।लाश,पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू क
बबीना(झांसी)-बबीना क्षेत्र के ग्राम बघौरा में बेतवा नदी में लाश मिलने से मचा हड़कंप। बबीना थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी के अनुसार शाम करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली के ग्राम बघौरा के कुछ ग्रामीणों ने नदी में किनारे के पास लाश तैरती देखी हे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला।थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया की ऐसा प्रतीत होता है जैसे लाश पानी के बहाव से आई हो क्योंकी उक्त लाश किसी बाहरी व्यक्ति की है और इसकी पहचान नही हो पाई है।युवक की उम्र 27 वर्ष करीब होगी ।।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिय भेज कर जांच पड़ताल शुरू की।
![BBG News](https://secure.gravatar.com/avatar/a250e50e7727e4f140d7142b92291d6f?s=96&r=g&d=https://bbgnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)