sanskritiias

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में अच्छी मैरिट से चयनित होने पर ननिहाल छात्र को दी बधाई- BBG NEWS

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में अच्छी मैरिट से चयनित होने पर ननिहाल छात्र को दी बधा-

पूँछ (झाँसी)- एक मुहाबरा जो कि बच्चों के शिक्षा पर सटीक बैठता है होनहार बिरवार के होत चिकने पात अच्छे व अच्छी शिक्षा बाले छात्रों का हुनर छोटी क्लासों से ही देखने को मिलने लगता है ग्राम सिकन्दरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भतीजे एवं बीर सिंह राजपूत के पुत्र ने अंशुल राजपूत का सिलेक्शन ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में पूरे भारत मे 314 वी रेंक के साथ हुआ बच्चे का सिलेक्शन होने जे वाद परिवार के लोगों में खुसी की लहर दौड़ गई साथ ही चयनित वच्चे को परिबार के लोगो सहित विद्यालय के स्टाफ द्वारा मिस्ठान खिला कर फूल माला पहना कर स्वागत कर बधाई दी गई बताते चले कि अंशुल की गांव में ही स्थित प्राइवेट विद्यालय में हुई वही कक्षा 6 में सैनिक विद्यालय में चयन हुआ चयन के बाद लोगो द्वारा नैनिहाल छात्र के उज्वल भविष्य की कामना की।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें