बूथ कार्यकर्ताओं ने लिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का संकल्
जुलूस के साथ नामांकन करेंगें गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य
झाँसी-उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर कुंज वाटिका में कांग्रेस का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य , जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ताओं ने झांसी – ललितपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुये नीलांशु चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आपका उत्साह और इंडिया गठबंधन के पक्ष में चल रही लहर देखकर मुझे यकीन हो गया है कि झांसी सहित बुंदेलखण्ड की चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है।
गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कार्यकर्त्ता मेरी ताकत है। मैनें उनके बल पर हमेशा जनसमस्याओं के लिये संघर्ष किया है और विकास को प्राथमिकता दी है।
सम्मेलन को पूर्व राष्ट्रीय सचिव डा. सुधांशु त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं और यह पूरा चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ा जाता है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ पर कार्य करना होगा तभी चुनाव में जीत मिलेगी।
प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया , प्रदेश सचिव अनुज मिश्रा चुनाव में युवाओं से बूथ पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
सम्मेलन का संचालन प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने किया और अंत में महिला जिलाध्यक्ष सरला भदौरिया ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ललितपुर जिला अध्यक्ष राकेश रजक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजीव रिछारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, अरविंद बब्लू, राजेन्द्र सिंह यादव, अनिल झा, नीता अग्रवाल, बलवान सिंह यादव , हरवंश लाल, मुकेश अग्रवाल, अमीर चंद आर्य, शिवनाथ सिंह परिहार दीपक शिवहरे, चंद्रप्रकाश चौरसिया पीएम दुबे, नफीस मकरानी, पार्षद कन्हैया कपूर, सफीक मकानी, अखलाक मकरानी, आफाक मकरानी, प्रमोद राय, मुन्नी देवी अहिरवार, रेखा शर्मा, कुसुम यादव, बृजकिशोर यादव लोकेंद्र सिंह यादव विनय उपाध्याय शमीम बानो, मनोज तिवारी, मजहर अली, एडवोकेट रामकुमार खरे, राजकुमार सेन,हरिओम श्रीवास, वीरेंद्र कुशवाहा, अशोक कनौजिया, राजकुमार फौजी, पवन ठेकेदार, रमेश कुंडलिया, फूलचंद, बलराम साहनी, इमरान खान, शैलेंद्र वर्मा शालू, साजिद खान गौरी, अफजल हुसैन, बृजेश कटरा, सूरज वर्मा, रशीद अंसारी, रशीद मंसूरी, हाफिज शाहनवाज, हरिशंकर वाल्मीकि जावेद बाबा आरिफ सलीम प्रदीप गुर्जर, जुनैद मकरानी, कौशल किशोर, शैलेश चतुर्वेदी आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के बूथ कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य दो मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन जुलूस सुबह 10 बजे काली माता मंदिर लक्ष्मी गेट से शुरू होगा जो कि बड़ा बाजार, बिसाती बाजार, सर्राफा बाजार, मानिक चौक, रानी महल, मिनवा चौराहा, अंदर सैयर गेट, गोविंद चौराहा, बी आई सी, खुशीपुरा से होते हुये कुंज वाटिका पर संपन्न होगा।