sanskritiias

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित- BBG NEWS

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित-

झांसी-शिवहरे समाज समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन लक्ष्मी गार्डन में आयोजित किया गया।

शिविर शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडेय द्वारा, सर्वप्रथम कल्चुरी वंश के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का विधिवत्त रूप से पूजन एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विष्णु शिवहरे एड० के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात, डॉ. डी. एस. गुप्ता, डॉ एच. पी. राय , डॉ. दीपा राय , डॉ. क्षितिज नाथ , डॉ. राजीव कुमार , डॉ. पदमा, डॉ. राजेश पचोरिया , डॉ. तौसीफ कुरैशी , डॉ शम्मी अहमद , डॉ पियूष नायक (नाड़ी विशेषज्ञ), डॉ. आलोक शिवहरे, डॉ. सिद्धांत सिंह (डेंटिस्ट), ने शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सर्वसमाज के मरीजों को रजिस्ट्रेशन उपरांत देखा एवं उनको सम्बन्धित बीमारी की निशुल्क पैथोलॉजी जांच करवाई गई एवं शिविर द्वारा प्रदत्त निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

इस अवसर पर समिति द्वारा मुख्य अतिथि एवं डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह एवं आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों में संरक्षक जुगल शिवहरे, निहालचंद शिवहरे, पी एन शिवहरे, आर के शिवहरे, अतुल गुप्ता, संदीप चौकसे, गणेश प्रसाद शिवहरे, केशव सिंह, रोहित शिवहरे, रविप्रकाश विशेष सहयोग रहा। कुलदीप, शिवम, मदन, मोहन, पवन, चिरगांव से नरेश शिवहरे, हनी, अंकित, राहुल, अतुल, श्रीमती कनक, श्रीमती सुनीता, श्रीमती चंदा आदि उपस्थिति विशेष रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल गुप्ता एवं संयुक्त महासचिव नीरज शिवहरे एड. द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अंत में आए हुए समस्त अतिथियों एवं जनमानस का, आभार अध्यक्ष विष्णु शिवहरे एड. द्वारा किया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें