छेड़कानी का विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज-
झांसी (बबीना)बबीना के शास्त्री नगर से कोचिंग जा रही किशोरी से दो लोगों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। यह आरोप पीड़िता के परिजनों ने लगाए हैं। वहीं पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बबीना शास्त्री नगर निवासी एक महिला की 14 वर्षीय नातिन पिछले दिनों कोचिंग जा रही थी। तभी रास्ते में शंकर जी मंदिर के पास जलनिगम गेट पर दो लोगों ने रोक लिया और उसके साथ छेड़-छाड़कर दी। विरोध करने पर दुर्व्यवहार करने लगे ।घर पहुंच कर बिटिया ने अपने परिजनों को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया। मामले में थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रवि उर्फ रब्बा, चंदू अहिरवार पुत्र चुन्ना अहिरवार निवासी नयाखेड़ा के विरुद्ध 7/8पास्को एक्ट में केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।