sanskritiias

जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री जी की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा-BBG NEWS

बरुआसागर (झाँसी)- जैन धर्म के 1008 श्री वर्धमान भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसरपर श्री जी की भव्य शोभा यात्रा मंदिर जी से प्रारंभ होकर श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिं संदीप जैन के नेतृत्व में नगरभ्रमण करते हुए एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर नृत्य करते हुए निकाली गयी।

महानुभाव मंदिर जी में वापिस आकर श्री महावीर स्वामी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाते हुए जन्मभिषेक एवं शांति धारा संपन्न हुई 

प्रथम अभिषेक सौधर्म इन्द्र श्री चौधरी शैलेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार जैन ईशानेन्द श्रीमती समता सुकुमाल जैन धमासिया सनत इंद्र श्रीमती श्वेता जैन एवं माहेंद्र इन्द्र श्रीमती सौम्या शैलेश जैन बंटी एवं श्रीमती सीमा चौधरी विमलेश कुमार जैन के द्वारा किया गया एवं शांति धारा श्रीमती प्रिंसी पुत्री पवन कुमार जैन गुड्डू एवं श्रीमती जयंती राजेंद्र स्टोर के द्वारा संपन्न की गई एवं आरती का सौभाग्य श्रीमती ज्योति निर्मल कुमार एवं चमर ढोलने का सौभाग्य प्राप्त किया। सिंघई प्रीतेश जैन समक्ष जैन एवं जन्म कल्याण का प्रथम अर्घचढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया है श्रीमती ज्योति संतोष कुमार जैन नेहरू अलया समस्त कार्यक्रम का संचालन दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन एवं महामंत्री विनोद कुमार एडवोकेट ने किया एवं उक्त कार्यक्रम में मंदिर व्यवस्था मंत्री श्री अमित जैन बैसाखिया बिजनेस सहयोग रहा।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें