sanskritiias

हुजूर के रोज़े और मक्का की जियारत की चाह लेकर उमराह के लिए बबीना से रवाना हुए जमील-BBG NEWS 

हुजूर के रोज़े और मक्का की जियारत की चाह लेकर उमराह के लिए बबीना से रवाना हुए जमील-

बबीना(झांसी)- हुजूर के रोजे एवं मक्का तथा मदीना की जियारत की चाह लेकर आज बबीना कस्बे से एक दंपति उमराह के लिए रवाना हुआ। बबीना निवासी जमील खान पुत्र मरहूम हाजी मल्लू उस्ताद अपनी पत्नी के साथ आज उमराह के लिए घर से निकले। उन्हें विदा करने उनके साथ उनके बड़े भाई हाजी मुन्ना खा, नजीम खान, नाजिर खान, शाहिद खान एवं परिवार के लोग बबीना रेलवे स्टेशन तक गए। इस दौरान रास्ते में उनके मिलने वालो ने फूल मालाएं पहना कर शुभकामनाए दी। 

बबीना जामा मस्जिद में उनके हक में दुआ की गई। इसके बाद उन्हें पंडित ज्वाला प्रसाद मिश्रा, भाजपा नेता मनोज गुप्ता नाना, नवीन साहू, स्वामीशरण यादव, गोविंद यादव, हरजोगिंदर सिंह, प्रकाश टेलर, एड राजेंद्र सिंह यादव, जीवन टेलर, शुबराती पहलवान, सलीम खान, शहिद पहलवान आदि ने उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाए दी।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें