sanskritiias

यह का कम है,केंद्र प्रभारी दोपहर 2 बजे तक केंद्र पर उपस्थित रहते हैं?

कृषि उत्पादन मंडी समिति मोठ में आरएफसी द्वारा खोले गए गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी दिन में दोपहर 2:00 बजे तक ही केंद्र पर रहते हैं और 2:00 बजे के बाद केंद्र को पल्लेदारों के भरोसे में  छोड़कर चले जाते हैं. इसके बाद आने वाले किसानों को उनसे मिलने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. आरएफसी का गेहूं खरीद केंद्र जब से मोठ में खुला है उसी दिन से उनका यही रूटीन चल रहा है.किसानों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि आरएफसी के गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी मोठ को नियमित सुवह 10 बजे से शाम 5 तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए जाएं.जिससे किसानों को परेशान न होना पड़े .

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें