sanskritiias

जमुई लोकसभा सीट से LJPR ने अरुण भारती को मैदान में उतारा, चिराग पासवान का हाजीपुर से लड़ना पक्का

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अरुण भारती को जमुई संसदीय सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. इस पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने अपनी मुहर लगाते हुए जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अरुण भारती सिंबल भी दे दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अरुण भारती को सिंबल प्रदान किया. इस मौके पर बिहार प्रदेश के लोजपा(आर) के अध्यक्ष राजू तिवारी जी मौजूद थे. बता दें कि जमुई सीट से उम्मीदवर घोषित होते ही पक्का हो गया कि चिराग पासवान हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

.

FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 12:20 IST

Source link

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें