Search
Close this search box.
sanskritiias

खेत खेत नाची आग सूखी नरई भूसा सहित मुर्गी फार्म हुआ जलकर खाक-BBG NEWS

खेत खेत नाची आग सूखी नरई भूसा सहित मुर्गी फार्म हुआ जलकर खाक

पूँछ (झाँसी)-क्षेत्र में आग लगने का सिलसिला अभी थमने का नाम नही ले रहा है थाना क्षेत्र में आज केई जगह आग लगने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे ग्राम जरहा कला, पूँछ एवं महाराज गंज ढेरी मे आग लग गई जिसे लोगो द्वारा एवं फायर सर्विस की गाड़ी के द्वारा आग पर काबू पाया गया हालांकि आग से खेत व खलिहानों में कोई ज्यादा हानि देखने को नही मिली वही महाराज गंज ढेरी में जले मुर्गी फार्म में फार्म का वरदान एवं मुर्गी दाना सहित पूरा मुर्गी फार्म जल कर नष्ट हो गया बताते चले कि क्षेत्र में फसलों में लग रही आग के कारण विजली की दिनभर कटौती की जा रही है वही आज लोगो ने बताया कि पूँछ के गंदा नाले में लगे झाड़झक्कड़ में आग लग गई देखते ही देखते आग खेत मे डले भूसा में लग गई जब तक पाइप लाइन को जोड़ा और मोटर को चलने के लिए जनरेटर को लाया गया तव थ आग आगे के खेतों तक पहुंच गई सूचना पर पहुँची फायर विकेट द्वारा आग को बुझाया गया वही महाराज गंज ढेरी की पुलिया के समीप खेत मे ढेरी निवासी सूरज सिंह का मुर्गी फार्म बना हुआ है जिसमे सूरज सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पड़ोसी खेत मालिक ने जानबूझ कर खेत मे आग लगाई जिसके कारण आग उसके मुर्गी फार्म में लग गई जिसमें पीड़ित का काफी नुकसान हुआ है

अब बिजली से आग का डर नही बिजली न आने पर होती है परेशानी

दिन भर हुआ आग के ताण्डव में लोगो ने बताया कि आग गांव के नजदीक लगी है बही लोगो के घरों के समर एवं ट्यूबेल बिजली न होने के कारण उपयोग नही किये जा सके अगर समय पर बिजली होती तो आग को तुरन्त बुझाया जा सकता था

आग की सूचनाएं ज्यादा फायर बिग्रेट की गाड़ियां कम 

फसलों के बाद अब डंठलों में लग रही आग की घटनाएं आये दिन देखने को मिल रही है ऐसे में फायर सर्विस की गाड़ियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में काफी देरी लगती है सूरज सिंह ने बताया कि आग लगने के साथ ही उसके द्वारा फायर सर्विस को सूचना दी गई थी लेकिन तीन घंटे से ज्यादा समय के बाद भी गाड़ी नही आई थी।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें