sanskritiias

राज्य हज समिति लखनऊ में खादिमुल हुज़्‌ज़ाज हज़ सेवक चुने जाने पर किया हर्ष व्यक्त- BBG NEWS 

राज्य हज समिति लखनऊ में खादिमुल हुज़्‌ज़ाज हज़ सेवक चुने जाने पर किया हर्ष व्यक्त- BBG NEWS

झाँसी-आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरनिया, झांसी के तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हाफिज निजामुल हक सिद्दीकी निवासी सागर खिड़‌की, झांसी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित (राज्य हज समिति, लखनऊ) द्वारा खादिमुल हुज़्‌ज़ाज (हज़ सेवक) चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष हाफिज रियाज़ रखा, जिला महामंत्री फारूक अह‌मद खाँ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाती अनीस अतहर, सदस्य मो० शाहिद उपस्थित रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें