sanskritiias

हनुमान जयंती पर भक्तों ने निकली शोभायात्रा  घरों और मंदिरों में हुआ सुंदरकांड का पाठ-BBG NEWS 

हनुमान जयंती पर भक्तों ने निकली शोभायात्रा

घरों और मंदिरों में हुआ सुंदरकांड का पाठ-BBG NEWS

बरुआसागर (झांसी) हनुमान जन्मोत्सव बरुआसागर सहित आस पास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कहीं केक काटकर तो कहीं भजन-कीर्तन कर राम भक्त हनुमान को नमन किया गया। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर बजरंग बली के दर्शन किए। मंदिरों में राचरितमानस सुंदर कांड पाठ हुआ। जगह-जगह भंडारे हुए एवं प्रसाद विवरण हुआ । जानकारी के अनुसार गुलाब बाग के पास सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर,मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर,कटरा मुहल्ला ,बाजार,गलगल्या कुआं ,कंपनी बाग स्थित मंदिर ,गिरवर धारी हनुमान मंदिर , बड़ी माता मंदिर स्थित मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदर कांड हवन, पूजन, अभिषेक कीर्तन हुआ। हवन में शामिल सैकड़ों लोगों ने हवन सामग्रियां डालकर लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की।

भक्तों ने निकाली शोभायात्रा-

हनुमान जयंती के अवसर पर सनौरा मुहल्ला स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। जो कि सनौरा मुहल्ला स्थित मंदिर से बाजार होती हुई पुनः मंदिर में समाप्त हुई।इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

बाला जी सेवा समिति ने कराया भंडारा-

हनुमान जयंती के अबसर पर बाला जी सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया और भक्तों को हलवा, पूरी, सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें