sanskritiias

चोरी के तार सहित अभियुक्त गिरफ्तार-BBG NEWS

चोरी के तार सहित अभियुक्त गिरफ्ता

बबीना(झांसी) बबीना थाने में सुकांत पाण्डेय निवासी ऋषभ विहार कॉलोनी प्रबंधक इंडो गल्फ इंडस्ट्रीज ग्राम नया खेड़ा बबीना के परिसर से एल्युमिनियम तार चोरी होने की सूचना दी थी।पुलिस काफी दिनो से चोरों की तलाश कर रही थी और आज सुकवा ढुकवा रोड़ हाईवे पुल के नीचे से सागर रैकवार पुत्र रामरतन उम्र 23वर्ष निवासी पंप हाउस बबीना को एक एल्युमिनियम तार बंडल एवम काटे हुए चोरी के तार सहित गिरफ्तार किया।अभियुक्त की जामा तलाशी में 12700 रूपया बरामद कर विधिक कारवाही कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में बबीना थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी,एस आई सुनील त्रिपाठी,का कृष्ण मुरारी मौजूद रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें