sanskritiias

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार-BBG NEWS 

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार

झांसी- नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोछाभांवर में विगत दिवस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लाखों रुपये के लूटकांड की घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने लूटकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। घटना की साजिश पूर्व में कंपनी में कार्य कर चुके एक कर्मचारी ने की थी।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 18 अप्रैल को कोछाभांवर के पास सोनाटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी केके पुरी कॉलोनी निवासी दीपक के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए बैग में रखे 08 लाख 61 हजार रुपये, दस्तावेज लूट लिए थे।

नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसएसपी ने स्वाट और नवाबाद की टीम को लगाया था। स्वाट और नवाबाद पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन और अन्य पूछताछ के दौरान अहम सुराग हासिल किए थे। दोनों टीमों को सूचना मिली की फाइनेंस कर्मचारी से लूटपाट करने वाले बदमाश कानपुर रोड स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे खड़े हुए हैं। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए पांच शातिर बदमाशों को दबोच लिया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें