sanskritiias

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, मची अफरा तफरी- BBG NEWS 

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, मची अफरा तफरी-

झांसी-सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गोंदू कंपाउंड में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड और सीपरी बाजार थाना पुलिस पहुंची और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रिॉनिक की दुकान में आग लग गईं। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रवासियों ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। महानगर में सीपरी बाजार थानान्तर्गत गोंदू कम्पाउंड में रहने वाले प्रदीप कुमार की घर के पास ही राधे इलेक्ट्रिॉनिक नाम से दुकान है। रोज की तरह सुबह उन्होंने दुकान में पूजा की और दीपक जलाया। इसके बाद वह घर चले गए। इसी दौरान अचानक दुकान से आग की लपटे बाहर उठते हुए क्षेत्रवासियों ने देखी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को देते हुए आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में आग लगने का कारण पूजा का जलता हुआ दीपक बताया जा रहा है।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें