sanskritiias

झांसी में दीपावली के लिए पटाखा बाजारों को मिली मंजूरी-BBG NEWS

झांसी में दीपावली के लिए पटाखा बाजारों को मिली मंजूरी, छह स्थानों पर होगी बिक्री

झांसी में दीपावली के लिए पटाखा बाजारों को मिली मंजूरी, छह स्थानों पर होगी बिक्री

सोशल मीडिया | झांसी में दीपावली के लिए पटाखा बाजारों को मिली मंजूरी

Oct 29, 2024 08:06

झांसी में दीपावली के लिए पटाखा बाजार को लेकर हुआ विवाद सुलझ गया है। अब शहर में 6 स्थानों पर पटाखों की बिक्री होगी। जानिए कहां-कहां लगेंगे पटाखा बाजार।

Jhansi News : दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही झांसी में पटाखा बाजारों को लेकर चल रही जद्दोजहद का अंत हो गया है। प्रशासन ने सोमवार को देर शाम सदर और सीपरी बाजार में पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दे दी है।

चार जगह पहले से हो चुकीं थी तय 
इसके साथ ही, शहर में पहले से तय किए गए चार अन्य स्थानों – क्राफ्ट मेला ग्राउंड, प्रेमनगर में सेंट जूड इंटर कॉलेज के मैदान, हंसारी में सारंध्रा नगर के पास और बिजौली में – पर भी पटाखों की बिक्री होगी।

कहां लगेंगे पटाखा बाजार
सदर बाजार: न्यू संगम गार्डन
सीपरी बाजार: पहूज नदी के पास अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान
अन्य स्थान: क्राफ्ट मेला ग्राउंड, प्रेमनगर में सेंट जूड इंटर कॉलेज के मैदान, हंसारी में सारंध्रा नगर के पास और बिजौली

क्यों था विवाद
शुरुआत में, सीपरी बाजार में एसआईसी के सामने के मैदान और सदर बाजार में झांसी क्लब के मैदान को पटाखा बाजार के लिए प्रस्तावित किया गया था। लेकिन, आबादी के नजदीक होने और निर्माण कार्य चलने की वजह से इन स्थानों को खारिज कर दिया गया था।

कब तक होगी बिक्री
ये सभी पटाखा बाजार 29 से 31 अक्टूबर तक खुले रहेंगे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें