वैदिक मंत्रोच्चार से हुई छोटी माता मंदिर पर श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा- BBG NEWS
झांझांसी-सीपरी बाजार मसीहा गंज वार्ड नंबर 40 स्थित प्राचीन छोटी माता मंदिर सिद्ध पीठ पर 17 अप्रैल से लगातार आचार्य पं.सुबोध सुरोठिया के आचार्त्व मैं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए इसके तत्पश्चात आज 20 अप्रैल आज 20 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में वैदिक विधि विधान मंत्रोचारण से भगवान श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई व हजारा स्नान हवन पूजन आरती,कराई गई मुख्य यजमान श्रीमती कमला साहू राजू साहू पेठा नमकीन वालों से पूर्ण आहुतियां डलवाकर हवन पूजन आरती की गई। भगवान श्री राम दरबार प्राण में प्रतिष्ठा में श्रद्धा भक्ति भाव से श्री राम भक्तों ने भगवान श्री राम की जय कारे लगाकर छोटी माता मंदिर क्षेत्र की सिद्ध पीठ को श्री राम भक्ति में गुंजायमान कर दिया भक्तों ने जय श्री राम का पाठ किया और श्रद्धा भक्ति से प्रसाद का वितरण किया गया जो की सभी भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण कर श्रद्धा भक्ति से पुण्य धर्म लाभ अर्जित किया और जय जय श्री राम के जय कारे लगाए. इस मौके पर वार्ड नंबर 40 के पार्षद बाल स्वरूप साहू चक्की वाले, पूर्व पार्षद श्रीमती गुलाब देवी साहू, मोतीलाल साहू, बाबूलाल राजपूत, श्रीमती अंजलि शर्मा, प्रभु दयाल साहू,व्यापारी नेता टेंट वाले, पं. राजू शर्मा, रामबाबू साहू, राजा साहू, श्रीमती गीता साहू, श्रीमती रेखा गुप्ता, उमेश साहू, पं. वीरेंद्र कुमार शर्मा दूधवाले, श्रीमती ममता रायकवार, कैलाश रायकवार, बिजली वाले, श्रीमती पुष्पा पुष्पी श्रीवास्तव, बृजभान सेन लाला, गोपाल साहू साइकिल वाले, श्रीमती ममता साहू, बी निषाद बाबा बट्टा गुरु पत्रकार, लक्ष्मण टेलर, भारती टेलर, आदि उपस्थित है।