sanskritiias

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित ने दबंगों से सेक्टर को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की-BBG NEWS 

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित ने दबंगों से सेक्टर को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की-BBG NEWS

 

गरौठा (झांसी)-ग्राम बामोर निवासी प्रार्थी मनजीत सिंह भदोरिया ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम बामोर निवासी नरेंद्र पाल सिंह अभय विनय राजेश भगवती देवी के नाम आराजी संख्या 1588 1589 1590 1591 मौजा बामोर में संक्रमणीय भूमि पर मलिकाना हक है इन भूमी के नंबरों के आवागमन हेतु सेक्टर संख्या 15872 1682 है लेकिन इन दोनों सेक्टरों पर ग्राम के ही दबंग किस्म के व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा किए हैं।

जिस कारण प्रार्थीगण अपने खेतों तक वाहन नहीं लेजा पा रहे हैं प्रार्थीगणो ने उक्त लोगों से सेक्टर पर से कब्जा हटाने के लिए कहा तो कहते हैं की नाप करा लो तभी हम कब्जा छोड़ेंगे अगर किसी ने इस स्थान से सेक्टर निकालने के लिए मुझसे कहा तो ठीक नहीं होगा तथा जो भी वाहन निकालेगा उसे हम झूठे मुकदमे में फसवा देंगे एवं जान से मार डालेंगे इस कारण विपक्षीगण उक्त सेक्टरों पर दबंगी के बल पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।

पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से भूमि के सेक्टरों की नाप करा कर दबंगों से कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

digitalconvey




यह भी पढ़ें