रेल यात्री सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान आयोजित
झांसी-वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर रविन्द्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के मुख्य आतिथ्य में यात्री जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर विश्राम उप निरीक्षक, आरपीएफ मित्र योजना समिति के सचिव पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, वरिष्ठ सदस्य लायन आनन्द कुमार सक्सेना, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, जुगल किशोर कुशवाहा, राशिद खान, संदीप साहू आदि द्वारा प्लेटफार्म पर यात्रियों को पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया तथा यात्रियों को अवगत कराया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से मेल-जोल न बढायें ना ही खाने-पीने की कोई वस्तु लें अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं। आभूषण पहनकर, मोबाइल हाथ में लेकर खिड़कियों / दरवाजों के पास न बैठे, ना ही मोबाइल सम्बन्धी जानकारी साझा करें, रात्रि में खिड़की दरवाजे बन्द रखें तथा प्लेटफार्म आने पर ही खोलें, लगेज आदि को सीट के नीचे बांध कर रखें, संदिग्ध दिखने वाली लावारिस वस्तुओं को न छुयें, तथा इसकी सूचना आर.पी.एफ./ जी.आर.पी.एफ. को दें। केवल अधिकृत वेंडरों से ही खाने-पीने की चीजें खरीदें। स्टेशन परिसर एवं ट्रेन के अन्दर सफाई का ध्यान रखें, ट्रेन के शौचालयों को स्वच्छ रखें उसमें पानी बोतल नैपकिन या कोई भी वस्तु न डालें अन्यथा वह चौक हो जायेगा। किसी भी समस्या एवं मदद हेतु मुख्य हेल्पलाइन नं. 139 महिला हेल्पलाइन नम्बर 1098, रेल सुरक्षा बल झाँसी स्टेशन नम्बर 9794838706 पर सम्पर्क करें। कार्यक्रम का संचालन आरपीएफ मित्र योजना के सचिव पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया तथा लायन्स क्लब झांसी किंग्स के अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।