Search
Close this search box.
sanskritiias

पटेल समाज सवारने जा रहा 17 जोड़ों का भविष्य-BBG NEWS

पटेल समाज सवारने जा रहा 17 जोड़ों का भविष्

झाँसी-बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति में प्रेस वार्ता कर बताया कि झांसी में पटेल समाज के द्वारा ऐतिहासिक कदम पिछले 16 सालों से उठाया जा रहा है और इस साल भी यह क्रम बरकरार है. दरअसल बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के शुभकामनायें नक्षत्र में पटेल समाज का सोलहवा सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सीपरी बाजार स्थित एक गार्डन में किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता आर पी निरंजन व कालका प्रसाद संयुक्त रूप से करेंगे.

इस मौक़े पर अध्यक्ष गोटी राम निरंजन, जिला मंत्री नंदकिशोर पटेल, किरण पटेल, प्रमलेश पटेल शिव शंकर पटेल, गौरी राम पटेल, विक्रम पटेल, सानंद सचान, देवेंद्र पटेल, आरपी वर्मा, महेंद्र पटेल, आर निरंजन, राघवेंद्र निरंजन, धर्मेंद्र निरंजन, मुकेश सचान इंद्र कुमार सचान, मूरत सिंह प्रधान, मुकेश पटेल, राज सजीवन निरंजन निर्मल पटेल, दीपक पटेल , सकेंद्र पटेल, लवलेश पटेल, इंद्र कुमार पटेल, अवधेश कुमारी आदि मौजूद रहे.

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें