sanskritiias

एसडीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी – सड़क नहीं तो वोट नहीं-BNG NEWS

एसडीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी – सड़क नहीं तो वोट नहीं

टहरौली(झांसी)- मंगलवार को बडी संख्या में टहरौली तहसील पहुंचे ग्राम सैरिया के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं के निस्तारण न होने की दशा में चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सैरिया तिराहा से अतरसुवां तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण किया जा रहा है उक्त संपर्क मार्ग में ग्राम अतरसुवां में तालाब से स्कूल के मध्य लगभग तीन सौ मीटर सड़क का निर्माण नहीं है जिस कारण ग्राम सैरिया,अचौसा,खिरिया,खलार,सेमरी जौरी,बरमपुरा,खिदरपुरा,करगुवाँ,अतरसुवां सहित अन्य ग्रामवासियों को बरसात के समय में तहसील मुख्यालय टहरौली जाने के लिए परेशानी होती है एवं बरसात के समय में गर्भवती महिलाओं के इलाज एवं वृद्धजनों के आकस्मिक इलाज हेतु अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

हालात ऐसे बदतर हो जाते हैं कि एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड एवं स्कूली बच्चों के वाहन दलदल में फंस जाते हैं जिसकी शिकायत शासन एवं प्रशासन से कम कई बार की जा चुकी है इसके बावजूद भी अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया जिसके चलते सैरिया ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन 2024 का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से करीब दस से अधिक गांव जुड़ें हुए हैं प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण इस जर्जर सड़क पर होकर गुजरते हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो लोकसभा निर्वाचन 2024 का बहिष्कार किया जाएगा।

इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच के लिए तहसीलदार को भेजा जा रहा है उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या के जल्द समाधान का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञापन में सुमन देवी ग्राम प्रधान सैरिया,मीरा देवी ग्राम प्रधान अतरसुवां,छक्की लाल पूर्व प्रधान,चंद्रपाल सिंह,भारत सिंह,मोहनलाल,अरविंद पटेल,ओमप्रकाश पटेल,पुष्पेंद्र पाल, हरसहांय पटेल,ओम प्रकाश पटेल, धर्मेश पटेल,राजेंद्र सिंह,जानकी प्रसाद,अखिलेश कुमार,महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह,नंदकिशोर,जगराज, उमाशंकर,पारीक्षित पाल,राघवेंद्र, मोहन,हरिओम मिश्रा,हरिओम पटेल, अशोक कुमार,रामनारायण,प्रमोद सिंह,कुंवर लाल,राजेंद्र पटेल,हरिराम पटेल,गुमान बरार,शत्रुघ्न सिंह पटेल, राकेश कुमार पटेल,प्रमोद कुमार, मुन्नालाल,राधाचरण नायक,राजेंद्र अहिरवार,घनश्याम अहिरवार, अभिलाष सिंह निरंजन,हरिशंकर, पुरुषोत्तम,केशव,अमन पटेल,राधा चरण नायक,रामचरण पटेल, रामपाल, तेज सिंह,जानकी बरेठा,पूरनलाल अहिरवार,लक्ष्मी,सविता के हस्ताक्षर थे। 

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें