बस्ती से सटे मडिया तालाब में आग लगने से ग्रामीणों में मची अफरातफर
टहरौली(झांसी)-कस्बा में बस्ती से सटे मडिया तालाब के बचे हुए फसल अवषेश में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से हडकंप मच गया और लोगों द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर बडी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर आधे से ज्यादा तालाब सहित घरों के आसपास इकठ्ठा रखे कंडों तथा लकडी के ढेरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी आग के फैलाव व भीषणता को देखते हुए एसडीएम अबुल कलाम ने गरौठा से भी एक गाडी को बुला लिया गया जिसके बाद भी दमकल कर्मी घंटों कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके तब तक कुंवर यादव का टपरा तथा पूर्व प्रधान वीरसिंह यादव की लकड़ियों सहित अन्य कई लोगों का नुकसान हो चुका था।