पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल ने बबीना कार्यालय का किया उद्घाटन,कार्यकर्ताओं में भरा जो
बबीना(झांसी)-इंडिया गंठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य का बबीना नगर के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने किया वा पंडित राजेन्द्र शास्त्री के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोचरण से संपन्न हुआ।इस मौके पर पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी पूरी ताकत से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन को जिताने के लिए एक एक मतदाता से संपर्क कर गंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करे साथ ही उन्होंने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हे जिसमे महंगाई,बेरोजगारी जैसे मुद्दे प्रमुख हे।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र यादव, वरिष्ट सपा नेता चंद्रप्रकाश मिश्रा ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रकाश जैन,सपा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र कल्ला यादव,बलवान सिंह यादव भोजला,आरएस रजक,बृजेंद्र लाल महाराज,सुधीर यादव,स्वामी शरण यादव, तोरन यादव,हरदयाल फ़ौजी,रानू जैन,एड आमोद जैन,अभिसेख जैन,अरविंद यादव खैलार ,,मनोज यादव,,दारा जैन,नरेश राय,सोनू जैन मोबाइल,भोलू कुरैशी,नरेश राय, रवेंद्र जैन धीरेंद्र सिंह,रॉकी महाराज,निर्मल जैन,रूपम जैन,नयन जैन,प्रमोद जैन,सहित सैकड़ों की संख्या में इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।