चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में सामान सहित घर हुआ राख-
बंगरा(झांसी)सिजारा पंचायत में सोमवार के दिन चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से सूरज रैकवार का घर जलकर राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित सूरज ने बताया कि घर का खाना बन रहा था तभी चिंगारी से घर में आग लग गई। जिसके बाद हल्ला करने पर जुटे ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इसके साथ हीं अन्य घरों को भी जलने से बचा लिया गया।अग्नि पीड़ित ने बताया गया कि इस अग्निकांड में घर में रखा सामान गेहूं, कपड़ा, फर्नीचर,बर्तन सहित कागजात के अलावा घर का सामान जलकर राख हो गया है।पीड़ित सूरज ने बताया कि इस अग्निकांड में उसकी करीब दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसको लेकर झांसी ललितपुर लोक सभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने सिजारा ग्राम प्रधान रणवीर पटेल सहित पहुंच कर पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।पीड़ित परिवार ने सरकार से सहायता की मांग की गई है।