महिला समेत अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
परिवारों में कोहराम-
झांसी (बबीना)-
बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर महिला समेत अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह गांव बेदौरा में बंद कमरे में महिला तो मोहल्ला तिवारयाना में अधेड़ का शव फंदे पर झूलता मिलने से परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू की दी है। फॉरेंसिक टीम भी पड़ताल को पहुंची। दोनों का खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
गांव बेदौरा निवासी अर्चना अहिरवार (25) पत्नी रघुवीर अहिरवार बीती रात घर पर थी। सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। तभी अर्चन अंदर के कमरे में गई। वहां उसने फांसी का फंदा बनाया और झूल गई। सोमवार सुबह जब परिजन नींद से जागे तो उसकी कोई आहट न होने पर चिंता हुई। उन्होंने अंदर के कमरे में जाकर देखा तो दंग रह गए। उसका शव फंदे पर झूल रहा था। जिससे वह रोने-बिलखने लगे। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे बेदौरा चौकी प्रभारी सुमित कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ मौका-मुआयना किया। लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। जो काफी देर तक पड़ताल में जुटी रही। हालांकि खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं कस्बा बबीना के मोहल्ला तिवारयाना निवासी राकेश मिश्रा (50) ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को उनकी कोई आहट न होने पर परिजनों को शंका हुई। उन्होंने कमरे में देखा तो उनका शव फंदे पर रस्सी के सहारे झूल रहा था। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बबीना थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि गांव बेदौरा में महिला व मोहल्ला तिवारयाना में 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से की गई बातचीत में कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिर भी जांच की जा रही है।