चौधरी फरहान बने युवा कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश अध्यक्
झाँसी-जनपद के सीपरी बाजार निवासी मो. सलीम कुरैशी ( चौधरी फरहान ) को भारतीय युवा कांग्रेस आउटरीच सेल का उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी घोषणा भारतीय युवा कांग्रेस आउटरीच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड.चांडी ओमन ने की.
बताते चले की चौधरी फरहान सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से राजनीति में कदम रखा था। पूर्व में वह युवा कांग्रेस में भिन्न पदों पर रह चुके थे । चौधरी फरहान ने कहा है कि पार्टी ने जो दायित्व मुझे दिया है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के लिए काम करूंगा। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों व इष्ट मित्रो ने फरहान को बधाई दी है।