अदम्य साहस का परिचय दिया तोमर साहब ने
जल रहा था आदमी , लोग बने थे मूकदर्शक, जलती हुईं आग में कूदे दरोगा जी
झाँसी- अदम्य साहस का परिचय दिखाते हुए दरोगा जी जलते हुए आदमी को बचाने के लिए आग में कूदे जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के अंतर्गत मसीहागंज में कुछ दिन पूर्व रात्रि समय एक घर में आग में जल रहे एक आदमी को दारोगा ने अपनी जान पर खेलकर बचाने की भरपूर कोशिश की. आग में फसे आदमी को बाहर निकालने के बाद मसीहागंज चौकी में तैनात सहायक निरीक्षक अमित तोमर की थोड़ी हालत भी बिगड़ी । तोमर साहब के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। बुधबार को सहायक निरीक्षक अमित तोमर ड्यूटी पर थे। मसीहागंज चौकी पर उनकी ड्यूटी थी। अचानक शाम करीब 6 या 7 बजे तोमर साहब को मसीहागंज में एक घर में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुईं और वह बिना देर किये घटना स्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद जनता चिल्लाने लगी की जिस घर में आग लगी वहाँ एक आदमी अंदर फसा हुआ हैं. सहायक निरीक्षक अमित तोमर साहब उसे बचाने के लिये बिना देरी किये अपनी जान की बाजी लगाकर धू धू कर रहे घर में घुस गए और पूर्ण साहस के साथ गेट तोड़ने लगे और गेट तोड़ने में सफल भी हो गये लेकिन जब तक युवक पूर्ण रूप से जल चूका था और मृत हो चूका था. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फोर्स व अग्निशमन गाडी घटना स्थल पर पहुंची.
सहायक निरीक्षक अमित तोमर के कार्य की महकमें के साथ क्षेत्र में भी भारी प्रशंसां की जा रही है।
