Search
Close this search box.
sanskritiias

अपार जनसमूह के साथ India गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन ने किया नामांकन-BBG NEWS

अपार जनसमूह के साथ प्रदीप जैन ने किया नामांक

झांसी | झांसी ललितपुर लोक सभा से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कालीमाता मन्दिर और लक्ष्मी देवी मन्दिर में दर्शन कर उनसे आर्शीवाद लेकर अभूतपूर्व अपार जन समूह के साथ लक्ष्मीगेट से नामांकन जुलूस के साथ प्रस्थान किया। एक किलोमीटर लम्बा जुलूस और प्रदीप जैन ज़िन्दाबाद के गगन चुम्बी नारों के साथ सैकड़ों की तादाद में महिलओं ने भी इस जुलूस में भागीदारी की। जुलूस जहां से भी निकला लोगों ने प्रदीप जैन आदित्य पर फूल बरसाये और गले में फूल मालाएं डालीं और प्रदीप जैन ज़िन्दाबाद के नारे लगाये। चन्द्रपाल सिंह यादव, बृजेन्द्र व्यास, राहुल रिछारिया, सत्येन्द्र पाल सिंह, योगेन्द्र सिंह पारीछा, अरशद खान, मनोज गुप्ता, ग्यादीन कुशवाहा, अरविन्द वशिष्ठ, बृजेन्द्र सिंह, अर्चना गुप्ता, तनवीर आलम, भी जोशोखरोश के साथ कन्धे से कन्धा और कदम से कदम मिला कर चलते रहे। प्रदीप जैन ने भावनात्मक होते हुए कहा कि जहां से हम गुजर रहे हैं यहां हमारा बचपन बीता है यहां हमने उम्र गुज़ारी है। इस शहर के लोगों के बीच हमने दुख सुख की बातें की हैं। आपस में दुख सुख बॉटें हैं, वही लोग आज हमारे साथ हैं। कोई हमारे पिता समान है तो कोई हमारे छोटे या बड़े भाई की तरह है। झांसी का बच्चा-बच्चा प्रदीप जैन को जानता है। क्योंकि प्रदीप जैन झांसी की गलियों में सदा घूमता रहा है। प्रदीप जैन को कार की ज़रूरत नहीं है। प्रदीप तो स्कूटर, मोटर साईकिल, साईकिल किसी पर भी बैठ कर चल देने वाला साधरण मानस है। झांसी में हमने जन्म लिया लेकिन ललितपुर क्षेत्र भी हमारा कार्यक्षेत्र रहा है। ललितपुर निवासियों ने अगर एक आवाज़ लगायी तो प्रदीप जैन आदित्य ने उनके लिए भी कभी देर नहीं की है। ललितपुर के लोग आज भी भूले नहीं है जब खाद लेने वालों की लाईन में लग कर एक किसान की मौत हो गयी थी। सरकार कोई मुआवज़ा देना नहीं चाहती थी आधी रात के बाद ललितपुर पहुॅच कर तब हमने उसका मुददा उठाया था। हमारे सम्पर्ण भाव की वजह से ही बडी तादाद में इस जुलूस में शामिल होने ललितपुर से भी लोग आये हैं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायेगी और अगर झांसी ललितपुर की जनता उन्हें आर्शीवाद देगी तो वो अपनी जिम्मेदारी और ज़्यादा अच्छी तरह निभायेंगे। उन्होंने कहा कि झांसी ललितपुर की जनता उन्हें आर्शीवाद देगी तो वो अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और मेहनत से निभायेंगे और झांसी ललितपुर को वो संस्थान देने की कोशिश करेंगे जिसके लिए दूसरे सोचते भी नहीं हैं। मैं वादा करता हूॅ कि मैं फिर अपनी जन्म भूमि का कर्ज उतारने का भरसक प्रयत्न करूॅगा।

इस नामिनेशन जुलूस में इम्तियाज़ हुसैन, अनिल बटटा, कन्हैया कपूर, हेमन्त रावत, पिंकी जैन, अनिल रिछारिया, अरविंद बब्लू, विवेक बाजपेयी, बलवान सिंह, भरत राय, मोहम्मद शाहिद, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, शभू सेन, चन्द्रशेखर तिवारी, देवी सिंह कुशवाहा, राम कुमार शुक्ला, राजेन्द्र शर्मा, राकेश रजक, नवनीत किलेदार, हबीबुर्ररहमान चंदा, आशिया सिददीकी, अफज़ाल हुसैन,इरफान खान, राशि साहू, पार्वती देवी, प्रीति श्रीवास, आशिया सिददीकी, राजेन्द्र राय, जगमोहन मिश्रा, राजेन्द्र रेजा, सीताराम यादव, रामरूप जाटव, वीरेन्द्र कुमार झा, गौरव कंचन, आबिदा खान, आरिफ सलीम, अजय जैन, अखलाक मकरानी, अमीर चंद, गिरजा शंकर राय, हाफिज शहनवाज, हाजी नूर उददीन, हरवंश लाल, हैदर अली, इदरीस खान, इन्दिरा रायकवार, मेवालाल भण्डारिया, किरन साहू, किश्वरजहॉ, सीडी लिटौरिया, मंसूर अली, रईस काजी, महमूद भिश्ती, मुन्नी कनौजिया, प्रदीप गुर्जर, प्रताप रायकवार, आतिफ इमरोज़, कमर राजा, रशीद मंसूरी, रशीद अंसारी, रशीद कुरैशी, राजेश रानी, संजीव चौरसिया,
शहनाज, विनय उपाध्याय, नेहा शर्मा, फरीदा, हिना, गुडडो नजमा शाहिन, शहजादी, कल्पना शर्मा और मज़हर अली के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें