भारतीय योग संस्थान का एक दिवसीय योग शिविर संपन्
झाँसी-मैथिली शरण पार्क में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम ग्वालियर से आए हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रांतीय प्रधान लक्ष्मण सिंह परिहार के मुख्य आतिथय एवं प्रांतीय मंत्री बालकृष्ण अग्रवाल ,प्रांतीय सदस्य विपिन अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला प्रधान रविन्द्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ | अतिथियों का स्वागत ज़िला प्रधान श्री त्रिवेदी ने पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया | अतिथियों ने सरस्वती जी एवं भारतीय योग के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
प्रांतीय प्रधान ने झाँसी में भारतीय योग संस्थान के विस्तार के लिये क्षेत्रीय प्रधान संजय तिवारी के कार्य में विस्तार करते हुए उन्हें झाँसी ज़िले का ज़िला विस्तारक पद पर पदोन्नत किया एवं आशुतोष तिवारी एवं भँवर सिंह को ज़िला सह विस्तारक बनाया गया | सभी ने उनके निर्णय का ध्वनि मत से स्वागत किया |
प्रांतीय सदस्य विपिन ने एक मधुर गीत गा कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया | विपिन अग्रवाल ने बताया कि मई माह में जिला झाँसी के विभिन्न स्थानों पर डायबिटीज निवारण शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें झांसी की जनता से आवाहन किया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लाभ प्राप्त करें |
आशुतोष ने गहरे लम्बे स्वाँस ॐ ध्वनि गायत्री मंत्र उपरांत अर्ध चक्रासन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया | प्रांतीय मंत्री ने योग निद्रा का बहुत ही उत्तम अभ्यास करवाया तथा उसके लाभ भी बताए | प्रांतीय प्रधान जी ने झाँसी में केंद्र कैसे बड़ाये जाए आदर्श केंद्र कैसे बनाया जाए, योग मंजरी के वितरण के विषय पर जानकारी दी। जिला प्रधान रविन्द्र त्रिवेदी ने प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया | कार्यक्रम का संचालन ज़िला विस्तारक संजय तिवारी ने किया | कार्यक्रम में
झाँसी के सभी केंद्रो के साधक साधिकाये उपस्थित रहे. जिनमे संगठन मंत्री अनिल सोनी, जिला मंत्री अनिल अग्रवाल, सीपरी क्षेत्र के प्रधान अरून भल्ला, नारायण बाग़ के केंद्र प्रमुख गिरीश श्रीवास्तव , अजीत जैन, रतन कुशवाह, सुनील अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश राय, प्रमोद गर्ग, विपिन पेंटर, रमाकांत तिवारी, श्रीमती नीलम अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, शोभा भाटिया आदि उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के अंत में ज़िला मंत्री अनिल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया |