sanskritiias

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम” किया आयोजित- BBG NEWS

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम” किया आयोजित-

झांसी-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वीप के अन्तर्गत आर्य कन्या इण्टर कालेज झांसी में शिवराज सिंह उपनियंत्रक के आदेशानुसार चीफ वार्डन – सिविल डिफेन्स आनन्द कुमार सक्सेना के मुख्य आतिथ्य, प्रभारी सहायक उपनियंत्रक सुमित गौड़ के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्रीमती अनीता कनौजिया प्रधानाचार्या की अध्यक्षता में “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने काफी रूचि एवं उत्साह के साथ अपने विचार व्यक्त कर 20 मई को शत-प्रतिशत मतदान की अपील कर शपथ ग्रहण की। उत्कृष्ट उद्बोधन पर चीफ वार्डन के सौजन्य से दिव्यांका रिछारिया, स्नेहा यादव, एवं स्मृति यादव को उपहार एवं 5 बच्चों को मैडल भेंट किये गये।

कार्यक्रम में डिवीजनल वार्डन भूपेंद्र पाल खत्री, डिप्टी डिवी. वार्डन अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, घटना नियंत्रण अधिकारी लतेश शर्मा, पोस्ट वार्डन कल्पना सिंह एवं कालका प्रसाद, हेमलता, इन्दिरा साहू, नीलम त्रिपाठी, मिथलेश सोनी, मुक्ता रानी, दिप्ती अग्रवाल, शालिनी खरे, अर्शिका त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर सिविल डिफेन्स द्वारा पूर्व में आयोजित 5 दिवसीय “प्राथमिक चिकित्सा” विषयक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 55 बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र पाल खत्री ने किया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें