Search
Close this search box.
sanskritiias

गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग देते संस्था के अध्यक्ष रोहित सांवला-BBG NEWS

गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग देते संस्था के अध्यक्ष रोहित सांवला

झांसी-वैसे तो बेटियां हर घर का चिराग होती है लेकिन आज भी कई ऐसे परिवार है जिन्हें आर्थिक परिस्थितियों या अन्य किसी समस्या के चलते बेटियो का विवाह करना मुश्किल हो जाता है ऐसे में बबीना ब्लॉक के ग्राम पंचायत रक्सा निवासी युवा समाजसेवी रोहित सावला ने गरीब लड़की की शादी में आर्थिक सहयोग करके एक नेक कार्य किया है सबसे खास बात यह है संस्था द्वारा विगत कई सालो से कई गरीब कन्याओं के विवाह मे भी संस्था द्वारा सहयोग किया गया है बुंदेलखंड के झांसी जनपद की ग्राम रक्सा निवासी रोहित सावला को क्षेत्र मे युवा समाजसेवी के नाम से भी जाना जाता है वे महिलाओं का खास ख्याल रखते हैं उनके द्वारा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों, जरूरतमंद, बेसहारा परिवारों की बेटियो की शादी के लिए आर्थिक रूप से ₹11000 की आर्थिक मदद दी जाती है ग्राम पंचायत रक्सा निवासी युवा समाजसेवी रोहित सावला का कहना है कि कुछ समय पूर्व एक सामूहिक विवाह कराया इसमें 1 कन्या का विवाह संपन्न हुआ मैं वर्ष 2021 में बुंदेलखंड के युवा समाजसेवी के रूप में चर्चित हुआ उन्होंने पूर्व में कई कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहयोग भी किया.

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें