घर से विद्यालय के लिए निकला दसवीं का छात्र हुआ लापता परिजन परेशा-
पूँछ(झाँसी)- थाना क्षेत्र के ग्राम बडेरा निबासी नारायण का पुत्र एवं पुत्री कस्बे के सुभाष इंटर कॉलेज के छात्र है जो कि अंकुश पाल आज अपनी बहन के साथ साइकिल लेकर विद्यालय की कह कर घर से निकला जो कि मंडी मुहल्ला बडेरा रोड पर थोड़ा पीछे रह गया जबकि उसकी बहन आगे निकल गई विद्यालय में प्रार्थना के बाद अपने भाई को विद्यालय में न पाकर अध्यपको को जानकारी दी अध्यपको द्वारा छात्र के परिजनों को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा खोजबीन की गई तो छात्र की साइकिल एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी मिली वही परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई काफी खोजबीन के वाद भी लापता छात्र की कोई जानकारी हासिल नही हो सकी थी।