खड़े ट्रक में घुसी बाइक दो की मौत
झांसी-विवाह समारोह के लिए झांसी से समान लेकर अपने घर वापस जा रहे बाइक सवार दो युवकों की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। बाइक सवार दोनो अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी सड़क पर खड़े ट्रक में बाइक घुस गई और हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करैरा निवासी रामगोपाल अपने रिश्तेदार अरुण निवासी रामगढ़ के साथ शादी समारोह का सामान लेकर वापस घर की ओर बाइक क्रमांक यूपी 93 सी 2622 से जा रहे थे। जैसे ही दोनो शिवपुरी राजमार्ग स्थित रक्सा थाना और टोल टैक्स के बीच पहुंचे तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में असंतुलित होकर बाइक जा घुसी और दोनो बाइक सवारों को चोट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को अरुण की शादी हुई थी, उसके ससुराल पक्ष के लोग घर आए थे। अरुण अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से नाश्ता लेकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। जिसमे अरुण और उसके रिश्तेदार की मौत हो गई।