sanskritiias

तांक-झांक करते युवक कि छत से गिरकर मौत-BBG NEWS

तांक-झांक करते युवक कि छत से गिरकर मौत-

झाँसी-पड़ौसी के घर में तांक-झांक कर रहा एक युवक पकड़े जाने व मारपीट के डर से भागते समय छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छनियापुरा में छोटी मस्जिद के पास निवासी लगभग 26 वर्षीय मंजूर खां पुत्र मो0 शरीफ की रात्रि में छत से गिर जाने के कारण मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने पड़ोसियों पर धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि तांक-झांक के शक में उसके साथ पड़ोसी ने मारपीट की। भागते समय वह छत से गिर गया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

marketmystique




यह भी पढ़ें