रेलवे लाईन पर युवक का कटा हुआ शव मिला
बरुआसागर (झाँसी)-झाँसी प्रयागराज रेल मार्ग के बरुआसागर स्टेशन पिलर नम्बर 1147 /12 के पास रविवार को प्रातःकाल लगभग 32 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव मिला।
जिसकी पहचान बरुआसागर के मोहल्ला दुकनपुरा घसरपुरा निवासी दयाराम कुशवाहा के पुत्र कमलेश के रूप में हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरुआसागर क्षेत्रान्तर्गत नगर के घसरपुरा निवासी दयाराम कुशवाहा ने बताया कि उसका 32 वर्षीय पुत्र कमलेश बारात में जाने की कहकर गया हुआ था। लेकिन उसका संदिग्ध स्थिति में रेलवे लाइन पर कटा हुआ शव मिला है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना बरुआसागर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।